14 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मोहनीश बहल, जिन्होंने हीरो, विलेन और सपोर्टिंग रोल्स में दर्शकों का दिल जीता, आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। 90 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी से खास पहचान बनाने वाले मोहनीश ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक यादगार किरदार निभाए।
दिग्गज परिवार से ताल्लुक
14 फरवरी 1961 को मुंबई में जन्मे मोहनीश, दिग्गज अभिनेत्री नूतन के बेटे और लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल के पुत्र हैं। उनका रिश्ता बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से है—काजोल, रानी मुखर्जी और तनीषा उनकी चचेरी बहनें हैं। बावजूद इसके, मोहनीश को फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा।
संघर्ष और करियर की नई शुरुआत
मोहनीश ने 1983 में फिल्म बेकरार से अभिनय की शुरुआत की, लेकिन शुरुआती फिल्में फ्लॉप रहीं। मायूस होकर उन्होंने पायलट बनने का सोचा, तभी सलमान खान से मुलाकात हुई और मैंने प्यार किया में विलेन का किरदार मिला, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई।
यादगार फिल्में और किरदार
हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, कहो ना… प्यार है जैसी फिल्मों में उन्होंने भाई, दोस्त और विलेन के रूप में शानदार भूमिकाएं निभाईं। गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी ने दूल्हे राजा, शोला और शबनम, आंटी नं. 1, वाह तेरा क्या कहना जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।
टीवी पर सफलता और फिल्मों से दूरी
टीवी सीरियल संजीवनी में डॉ. शशांक गुप्ता के रोल ने उन्हें छोटे पर्दे पर भी लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद कुछ तो लोग कहेंगे, सावधान इंडिया और संजीवनी 2 में भी उन्होंने दमदार अभिनय किया। टीवी में व्यस्तता के चलते फिल्मों से दूरी बनाई और आखिरी बार 2019 में पानीपत में नजर आए।
करीब चार दशक के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके मोहनीश बहल दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामांकित हो चुके हैं और आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं।