09 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
BOllywood Desk: ‘दबंग’ के गाने पर अभिनव कश्यप का खुलासा: सलमान और अरबाज नहीं चाहते थे मलाइका करें ‘मुन्नी बदनाम’ साल 2010 की सुपरहिट फिल्म दबंग को लेकर निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के मशहूर गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ में मलाइका अरोड़ा को लेने के खिलाफ सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान थे।
क्यों थे सलमान और अरबाज खिलाफ?
अभिनव कश्यप के मुताबिक, अरबाज अपनी तत्कालीन पत्नी मलाइका को “आइटम गर्ल” कहे जाने से असहज थे। वहीं सलमान भी मलाइका के पहनावे और गाने में उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जता रहे थे। कश्यप ने दावा किया कि खान ब्रदर्स इस मामले में काफी रूढ़िवादी रवैया रखते थे।
मलाइका ने कैसे मनाया?
निर्देशक ने बताया कि मलाइका ने अपनी शर्तों पर गाना करने का फैसला किया। उन्होंने अरबाज को समझाया कि गाने में कोई अश्लीलता नहीं है, बस डांस है और यह परिवार के साथ भी देखा जा सकता है। इसके बाद अरबाज ने हामी भरी और गाना फिल्माया गया। यह गाना रिलीज के बाद रिकॉर्ड तोड़ हिट साबित हुआ।
सलमान बाद में जुड़े गाने से
अभिनव कश्यप ने यह भी बताया कि शुरुआत में सलमान खान इस गाने का हिस्सा नहीं थे। लेकिन गाने की लोकप्रियता और उसकी क्षमता को देखते हुए उन्होंने खुद इसमें शामिल होने का फैसला किया। इसके बाद गाने को दोबारा फिल्माया गया और सलमान को सोनू सूद और मलाइका के साथ पेश किया गया।
अरबाज-मलाइका का रिश्ता और तलाक
अरबाज और मलाइका ने 1998 में शादी की थी। लेकिन 18 साल बाद 2016 में दोनों अलग हो गए और 2017 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद अरबाज ने शूरा खान से शादी की, जबकि मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं।
बॉक्स ऑफिस पर ‘दबंग’ की सफलता
सलमान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर दबंग न सिर्फ सोनाक्षी की डेब्यू फिल्म थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सोनू सूद और अरबाज खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आए।
👉 अभिनव कश्यप के इस नए खुलासे ने एक बार फिर ‘मुन्नी बदनाम’ गाने और फिल्म दबंग को चर्चा में ला दिया है।