सलमान–अक्षय की जोड़ी: हिट या फ्लॉप? 4 फिल्मों में साथ नजर आए, कभी चमके—कभी डूब गए करोड़ों

सलमान–अक्षय की जोड़ी: हिट या फ्लॉप? 4 फिल्मों में साथ नजर आए, कभी चमके—कभी डूब गए करोड़ों

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  सलमान खान और अक्षय कुमार को साथ देखने का उत्साह हमेशा से दर्शकों में रहा है। दोनों सुपरस्टार भले ही हाल के सालों में अलग-अलग अपनी फिल्मों में दिखाई दिए हों, लेकिन खबर है कि दोनों एक ही प्रोड्यूसर की फिल्मों में काम कर सकते हैं। इससे एक बार फिर उम्मीदें बढ़ी हैं कि क्या वे भविष्य में किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।

करीब 36 साल का सलमान का करियर और 34 वर्ष से सक्रिय अक्षय अब तक चार फिल्मों में साथ दिखाई दिए हैं—कभी सफलता मिली, तो कभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ा गईं।

1. मुझसे शादी करोगी (2004) – सलमान, अक्षय और प्रियंका की तिकड़ी वाली यह रोमांटिक कॉमेडी सुपरहिट रही और 50 करोड़ से ज्यादा कमाए। फिल्म ने 8 अवॉर्ड भी जीते।

2. जान-ए-मन (2006) – बड़े बजट की यह फिल्म औसत प्रदर्शन कर सकी और 46 करोड़ तक सीमित रह गई।

3. तीस मार खां (2010) – अक्षय की इस फिल्म में सलमान कैमियो में दिखे। 60 करोड़ कमाने के बावजूद फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

4. फगली (2014) – अक्षय के प्रोडक्शन की इस फिल्म में दोनों का कैमियो था, लेकिन 41 करोड़ कमाकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।