02 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर (Sachet–Parampara) नए साल पर हुए एक कॉन्सर्ट के बाद अचानक अफरा-तफरी की वजह से सुर्खियों में आ गई। वेस्ट बंगाल में आयोजित कॉन्सर्ट के बाद जब दोनों वेन्यू से निकल रहे थे, तो फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई और उनकी कार को घेर लिया। इसी दौरान गाड़ी की विंडशील्ड टूट गई, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया।
न्यू ईयर के खास मौके पर हुआ यह कॉन्सर्ट काफी सफल रहा, लेकिन शो खत्म होते ही हालात बिगड़ गए। कपल जैसे ही अपनी कार में बैठकर रवाना होने लगा, तभी चारों तरफ से भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ ही पलों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और इसी दौरान कार का शीशा टूट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
परंपरा के फोन से बना वीडियो वायरल
वायरल वीडियो परंपरा ठाकुर के फोन से रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है। वीडियो में पहले वह शांत माहौल में फैंस की भीड़ को देखती नजर आती हैं, लेकिन अचानक पीछे के शीशे पर जोरदार वार होता है। परंपरा “ओह शिट” कहते हुए चौंक जाती हैं और देखते ही देखते विंडशील्ड टूट जाती है। इसके बाद कार में बैठे सभी लोग घबराए हुए दिखाई देते हैं।
सिक्योरिटी ने संभाला मोर्चा
शीशा टूटने के तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्ड्स मौके पर पहुंचे और भीड़ को गाड़ी से दूर किया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सचेत और परंपरा ने इस मामले पर सीधे तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
हालांकि, दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपने कॉन्सर्ट की झलकियां शेयर करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा—
“हमारे सभी प्रिय लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। 2026 आप सभी के लिए स्वस्थ और असाधारण हो, महादेव सबकी रक्षा करें।”













