रूपनगर पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 3 व्यक्ति गिरफ्तार

RECORDER - 1

रूपनगर, 14 जनवरी 2026 Fact Recorder

Punjab Desk : सीनियर कप्तान पुलिस रूपनगर, सरदार मनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डायरैक्टर जनरल पुलिस पंजाब, श्री गौरव यादव के दिशा-निर्देशों और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस रूपनगर रेंज, सरदार नानक सिंह की अगुवाई में रूपनगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों और समाज-विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही अभियान “युद्ध नशों के विरुद्ध” के तहत जिले में कार्रवाई की गई। इस दौरान 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य मामलों में नशा करने के आदी 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।

सिर्फ़ थाने की कार्रवाई के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि थाने सिटी मोरिंडा ने सुनील कपूर उर्फ़ जोनी निवासी वार्ड नंबर 09, संत नगर मोरिंडा को गिरफ्तार किया और उसके पास से 10 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर बरामद किया। इसके अलावा थाने कीर्तपुर साहिब ने क्रिश्चन पाल निवासी पिंड काटला, थाना स्वारघाट, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश और थाना श्री आनंदपुर साहिब ने सुखविंदर सिंह उर्फ़ सुखी, निवासी मोहल्ला फतेहगढ़ साहिब, वार्ड नं. 2, श्री आनंदपुर साहिब को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।

जिले की पुलिस ने अमन-कानून की स्थिति बनाए रखने और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए विशेष नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट, ओवर स्पीड, मॉडिफाईड साइलेंसर, गलत पार्किंग, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कुल 41 चालान किए गए।

एस.एस.पी. रूपनगर ने जनता से अपील की है कि नशे जैसी बुराई को खत्म करने में पुलिस का पूर्ण सहयोग किया जाए। यदि आपके क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशा तस्करी/स्मगलिंग करता है तो उसकी सूचना सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (व्हाट्सएप चैटबोट) या जिले की पुलिस के नंबर पर साझा करें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।