डॉलर के सामने ऐतिहासिक रूप से टूटा रुपया, पहली बार 91.93 के स्तर पर पहुंचा

24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  मुद्रा बाजार में जारी भारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को कारोबार के अंत में रुपया 91.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। यह आंकड़ा अस्थायी (प्रोविजनल) क्लोजिंग का है, जो बाजार में रुपये पर बने जबरदस्त दबाव को दर्शाता है।

डॉलर की वैश्विक मजबूती, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता के कारण रुपये में यह बड़ी गिरावट देखने को मिली है। रुपये का यह कमजोर स्तर भारत के लिए कई चुनौतियां खड़ी कर सकता है, क्योंकि इससे आयात महंगा होगा और महंगाई पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है।

91.93 का स्तर मनोवैज्ञानिक और तकनीकी दोनों दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। इस स्तर पर रुपये का पहुंचना चालू खाता घाटे को बढ़ा सकता है और देश की आर्थिक स्थिरता को लेकर चिंताएं पैदा कर सकता है। अब बाजार की निगाहें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सरकार की अगली रणनीति पर टिकी हैं कि क्या वे रुपये को संभालने के लिए कोई ठोस कदम उठाते हैं या गिरावट का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।