19 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: UP T20 League: भुवनेश्वर कुमार ने किया युवराज सिंह को क्लीन बोल्ड, लेकिन कर्ण शर्मा की पारी से नोएडा किंग्स की जीत
लखनऊ में खेले गए UP T20 League 2025 के मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए युवराज सिंह को क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम लखनऊ फाल्कंस मैच नहीं जीत सकी, क्योंकि कर्ण शर्मा की धमाकेदार पारी ने नोएडा किंग्स को 2 विकेट से जीत दिला दी।
भुवी का जलवा, युवराज आउट 18 अगस्त को खेले गए इस मैच में लखनऊ फाल्कंस के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट झटके। इनमें से एक विकेट था नोएडा किंग्स के बल्लेबाज़ युवराज सिंह का। यहां साफ कर दें कि यह वही मशहूर टीम इंडिया वाले युवराज सिंह नहीं, बल्कि नोएडा किंग्स के गेंदबाज़ युवराज सिंह हैं।
संकट से उबारे कर्ण शर्मा लखनऊ फाल्कंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की हालत खराब हो गई और 100 रन से पहले ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। ऐसे मुश्किल वक्त में क्रीज़ पर आए कर्ण शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाज़ी से मैच का पासा पलट दिया।
कर्ण शर्मा ने 20 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 33 रन बनाए और 165 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचा दिया। प्रशांत वीर के साथ उनकी 47 रन की साझेदारी निर्णायक साबित हुई।
बल्ले और गेंद दोनों से चमके कर्ण शर्मा का विकेट भले ही 18वें ओवर में गिरा, लेकिन तब तक वे अपना काम कर चुके थे। बल्लेबाज़ी से दम दिखाने से पहले उन्होंने गेंदबाज़ी में भी एक विकेट लिया। इसी ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैच का हीरो चुना गया।
नतीजा नोएडा किंग्स ने यह मुकाबला रोमांचक अंदाज़ में 2 विकेट से जीतकर अंकतालिका में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।













