03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में हंगामा: धार्मिक नारा और शराब पीने के आरोप, जांच शुरू दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में रविवार को बड़ा हंगामा हो गया। उड़ान के दौरान एक क्रू मेंबर और यात्री के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एअर होस्टेस ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट ऑपरेशनल कारणों से करीब तीन घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी रही। उड़ान भरने के बाद सीट नंबर 31डी पर बैठे यात्री, जो पेशे से वकील हैं, पर आरोप है कि उन्होंने सभी पैसेंजरों से ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाने की अपील की और सॉफ्ट ड्रिंक में शराब मिलाकर पीने की कोशिश की। क्रू का कहना है कि पूछताछ करने पर यात्री ने बोतल छिपाने और तुरंत ड्रिंक खत्म करने की कोशिश की।
हालांकि यात्री ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने केवल धार्मिक नारा लगाया था और क्रू का धर्म जाने बिना उनसे भी यही कहा। वहीं शराब के मामले में उन्होंने दावा किया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बीयर पी थी, जिसका बिल उनके पास मौजूद है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया। अब क्रू और यात्री दोनों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।