अनाज मंडी में दशकों पुराने कूड़े के ढेर को हटाने पर 1.14 करोड़ रुपए खर्च होंगे: मीत हेयर

*कार्य आरंभ; 32 हजार टन कूड़े का होगा निस्तारण; किसानों की सहायता के लिए यार्ड बनाया जाएगा

बरनाला, 6 मार्च : Fact Recorder

अनाज मंडी बरनाला में दशकों पुराने कूड़े के ढेर को 1.14 करोड़ रुपए की लागत से साफ किया जाएगा, जहां गेहूं/धान के सीजन में किसानों की सहायता के लिए यार्ड बनाया जाएगा।

संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज इस परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ा डंप एक बड़ी समस्या है, जहां करीब 32,127 टन कूड़ा पड़ा है और इस डंप ने 3 एकड़ से ज्यादा जमीन घेर रखी है। इस कूड़ा डंप को हटाने के लिए 1.14 करोड़ रुपए का टेंडर आवंटित किया गया है। इस परियोजना के तहत कूड़े को अलग-अलग किया जाएगा। प्लास्टिक पॉलीथिन का इस्तेमाल विभिन्न फैक्टरियों में ईंधन के रूप में किया जाएगा और मिट्टी का इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में कूड़े के ढेरों के कारण शहर निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस प्रोजेक्ट से शहर निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने जिला बरनाला के विकास के लिए काफी फंड दिए हैं। शहर में सीवरेज और वाटर सप्लाई प्रोजेक्टों सहित बरनाला में कई विकास प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मार्केट कमेटी बरनाला के चेयरमैन परमिंदर सिंह भंगू, पार्षद रुपिंदर सिंह, कार्यकारी अधिकारी विशालदीप, सेनेटरी इंस्पेक्टर अंकुश सिंगला, मार्केट कमेटी बरनाला के सचिव कुलविंदर सिंह भुल्लर और अन्य गणमान्य मौजूद थे।