RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया आवेदन स्टेटस, ऐसे करें चेक

21 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk:  रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2026 के लिए आवेदन स्टेटस जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,810 पदों को भरा जाना है। अभ्यर्थियों को अपने रजिस्टर्ड लॉगिन विवरण के माध्यम से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद वे यह देख सकेंगे कि उनका आवेदन स्वीकृत, सशर्त रूप से स्वीकृत या अस्वीकृत हुआ है।

रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार, अस्थायी रूप से स्वीकृत आवेदनों को आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जबकि सशर्त रूप से स्वीकृत आवेदनों के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। जिन आवेदनों को खारिज किया गया है, उनके अस्वीकृति के कारण भी स्पष्ट रूप से बताए गए हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए RRB द्वारा उम्मीदवारों को एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से भी आवेदन स्टेटस की जानकारी भेजी जा रही है।

श्रेणीवार पदों के वितरण की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 2,321, ईडब्ल्यूएस के लिए 602, ओबीसी के लिए 1,508, एससी के लिए 922 और एसटी के लिए 457 पद निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती के अंतर्गत स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल-कम-टिकट सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और ट्रैफिक असिस्टेंट जैसे अहम पद शामिल हैं। परीक्षा की तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी।