rohtak sdm raid warehouse mustard seeds adulteration case | रोहतक में एसडीएम की वेयर हाउस पर छापेमारी: 770 सरसों के बैग में मिली मिलावट, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज – Rohtak News

सरसों की ढेरी से सरसों को हाथ में लेकर देखते एसडीएम उत्सव आनंद।

रोहतक जिले में सांपला के वेयर हाउस में शिकायत के आधार पर एसडीएम उत्सव आनंद ने दोपहर को अचानक रेड मारी। इस दौरान एक ट्रक से उतर रहे सरसों के बैग को जांचा तो उसमें सरसों की जगह जौ निकली। साथ ही मिट्टी भी मिलाई हुई थी। एसडीएम ने तुरंत मामले में कार्रवाई

दी सांपला सहकारी विपणन समिति लिमिटेड के मैनेजर दीपक शर्मा ने बताया कि सांपला मंडी से सरसों के 770 बैग सरसों के गोदाम में भेजे थे। उन्हें शिकायत मिली तो वह मौके पर पहुंचे, तब तक ट्रक से 646 बैग उतारे जा चुके थे, जबकि 124 बैग ट्रक में थे, जिनमें जौ, खाद व अन्य मिलावट पाई गई। गोदाम में बैग उतरने के बारे में वेयर हाउस के इंचार्ज ने लिखित में दिया है। मामले में सनी, जगबीर सिंह व प्रवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है।

सरसों की जांच एसडीएम उत्सव आनंद।

सरसों की जांच एसडीएम उत्सव आनंद।

मिलावट वाले ढेर को करवाया सील छापेमारी के दौरान मिलावट मिलने पर एसडीएम उत्सव आनंद ने छापेमारी के दौरान जिस ढेर में मिलावट मिली, उसे मौके पर ही सील करने के निर्देश जारी कर दिए। साथ ही एसडीएम ने सरसों में मिलावट करने के मामले में पुलिस में केस दर्ज करवाया और जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया। मामले में जिसकी भी मिलीभगत सामने आएगी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वेयर हाउस के गोदाम में पकड़ी मिलावट गांव नयाबास स्थित वेयर हाउस के गोदाम में सरसों के अंदर जौ की मिलावट पकड़ी गई। जांच के लिए कट्टों से सरसों के दाने पानी में डाले गए, जिससे सारी स्थिति साफ हो गई। कट्टों की जांच में सरसों के स्थान पर मिट्टी के गोल दाने और जो के दाने मिले। गोदाम की वीडियोग्राफी करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अनाज मंडी में सरसों के बैग को चेक करते हुए एसडीएम उत्सव आनंद।

अनाज मंडी में सरसों के बैग को चेक करते हुए एसडीएम उत्सव आनंद।

हैफेड से मिली थी शिकायत, आढ़ती को भेजा नोटिस मार्केट कमेटी सचिव सविता सैनी ने बताया कि हैफेड की तरफ से शिकायत पत्र मिला था। शिकायत के आधार पर तुरंत टीम को जांच के लिए वेयर हाउस भेज दिया था। मिलावट मिलने के बाद आढ़ती जग्गी एंड संस को नोटिस भेज दिया था। मामले में पुलिस को शिकायत भी दी गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।