सांपला में प्राइवेट स्कूल के अंदर बसों को जांचने पहुंचे एसडीएम उत्सव आनंद।
हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर एसडीएम उत्सव आनंद के तीखे तेवर नजर आए। एसडीएम ने स्कूलों में छापेमारी करते हुए स्कूल बसों में खामियां मिलने पर स्कूल संचालकों को कड़े लहजे में चेतावनी दी। साथ ही शिक्षा विभा
।
प्राइवेट स्कूलों की तरफ से बच्चों की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ करने की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते एसडीएम ने खुद मोर्चा संभाला और प्राइवेट स्कूलों में जांच के लिए निकल पड़े। कई स्कूलों में जाकर बसों का निरीक्षण किया और खामियां मिलते ही मौके पर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

स्कूल बसों को लेकर रिपोर्ट तैयार करते हुए कर्मचारी।
स्कूल वाहन पॉलिसी के लिए 29 मापदंड सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर 29 मापदंड निर्धारित किए गए है, जिन्हें स्कूल संचालकों को लागू करना जरूरी है। लेकिन अधिकतर प्राइवेट स्कूल बसों में यह मापदंड पूरे नहीं मिलते। ऐसे में इन बसों में सफर करने वाले स्टूडेंट्स की जान हमेशा दांव पर लगी रहती है। इन्हीं मापदंडों को पूरा करवाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।

स्कूल बस के अंदर लगे फायर सिलेंडर की पर्ची दिखाता कर्मचारी।
खंड शिक्षा अधिकारी के साथ निकले एसडीएम एसडीएम उत्सव आनंद निजी स्कूलों में छापेमारी के दौरान अपने साथ खंड शिक्षा अधिकारी सुमन हुड्डा और नायब तहसीलदार को लेकर गए। स्कूलों में छापेमारी के दौरान बसों का निरीक्षण किया और उनके अंदर सभी मापदंडों को लेकर जांच की। जिन स्कूल बसों के अंदर कुछ कमियां नजर आई, उन स्कूल संचालकों को चेतावनी भी दी।

स्कूल संचालक को स्कूल बस की खामियों को लेकर चेतावनी देते एसडीएम उत्सव आनंद।
स्कूल बसों में खामियां नहीं की जाएंगी बर्दाश्त एसडीएम उत्सव आनंद ने कहा कि बच्चों को स्कूल बसों में सुरक्षित सफर करवाना उनकी जिम्मेदारी है। अगर स्कूल बसों में कोई खामी मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। वहीं, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी चेतावनी दी गई है।
