Hindi English Punjabi

Rohtak Police raid spa center ASP YVR Shashi Shekhar DSP Gulab Singh Haryana | रोहतक में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड: देह व्यापार का चल रहा धंधा, 2 लड़की व 2 युवकों को किया काबू – Rohtak News

2

रोहतक में देह व्यापार करने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली बाईपास स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा और मौके से 2 लड़कियों व 2 युवकों को काबू किया। स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार का धंधा चल रहा थ

सहायक पुलिस अधीक्षक वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली बाईपास स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उप पुलिस अधीक्षक गुलाब के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर स्पा सेंटर की तरफ टीम को रवाना किया। टीम ने स्पा सेंटर पहुंचकर छापा मारा और आरोपियों को पकड़ा।

रोहतक में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड।

रोहतक में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड।

फर्जी ग्राहक बन स्पा सेंटर में गया पुलिसकर्मी दिल्ली बाईपास स्थित स्पा सेंटर में पुलिस टीम का एक कर्मी फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर के अंदर गया। थाना अर्बन एस्टेट व थाना महिला द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर एक-साथ अलग-अलग स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटलों में कार्यरत दो युवती व दो युवकों को काबू किया गया। इसके अलावा स्पा सेंटर से तीन युवतियों को भी मुक्त कराया गया, जिनसे जबरदस्ती देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में केस दर्ज किया गया। चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं, मुक्त कराई गई तीनों युवतियों के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सम्मुख बयान दर्ज करवाए गए है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।