Hindi English Punjabi

Rohtak PGI bearer protest DC office Anil Kumar DDPO Rajpal Chahal Haryana | रोहतक में पीजीआई बियरर ने किया विरोध प्रदर्शन: डीसी ऑफिस पहुंचकर दिया ज्ञापन, 3 लोगों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप – Rohtak News

5

डीसी ऑफिस के बाहर डीडीपीओ को ज्ञापन देते पीजीआई बियरर।

रोहतक में पीजीआई के बियरर ने 3 लोगों पर फर्जी स्टैंप का प्रयोग कर कर्मचारियों को गुमराह करने व धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पीजीआई बियरर ने डीसी ऑफिस पहुंचकर डीडीपीओ राजपाल चहल को ज्ञापन दिया और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मा

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि कुछ रिलीवर कर्मचारियों को भड़का रहे है। दोपहर को नोटिस भेजते है कि हमारी हड़ताल है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। रिलीवर अभिषेक, महेश व अमित अपने आप को कर्मचारी नेता बताकर हर 15 से 20 दिन में हड़ताल करते है और चंदा एकत्रित करके मौज करते हैं।

डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते पीजीआई बियरर।

डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते पीजीआई बियरर।

स्टैंड का कर रहे गलत प्रयोग अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि अभिषेक के पास एक स्टैंप है जिसका गलत तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। प्रधान की मोहर बताकर कर्मचारियों से चंदा एकत्रित किया जाता है। कर्मचारियों से एक हजार से 1500 रुपए तक चंदा लिया जाता है। उनका काम केवल हड़ताल करना, नारेबाजी करना, कर्मचारियों को धरने पर बैठाना है। पीजीआई की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

डीसी ऑफिस के बाहर गेट पर डीडीपीओ से बात करते पीजीआई बियरर।

डीसी ऑफिस के बाहर गेट पर डीडीपीओ से बात करते पीजीआई बियरर।

बिना चुनाव के कर्मचारी नेता बन रहे अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि तीनों कर्मचारी बिना किसी चुनाव के अपने आप को कर्मचारी नेता बता रहे है। जबकि उनका कोई प्रधान नहीं है और न कोई चुनाव हुआ है। तीनों आरोपी केवल चंदा एकत्रित करके अपना काम चला रहे है। इसको लेकर वीसी को भी ज्ञापन दिया जा चुका है।

डीसी ऑफिस पर डीडीपीओ को ज्ञापन देते पीजीआई बियरर।

डीसी ऑफिस पर डीडीपीओ को ज्ञापन देते पीजीआई बियरर।

तीनों के खिलाफ एसपी को दी शिकायत अनिल कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ स्टैंप का गलत प्रयोग करने, कर्मचारियों से चंदा लेने, पीजीआई की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने व आए दिन हड़ताल करने के खिलाफ एसपी को भी शिकायत दी गई है। उन्होंने एसपी से मांग की कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए।