रोहतक में नाबालिग के साथ रेप करने का आरोपी उमेश पुलिस गिरफ्त में ।
रोहतक में 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी उमेश उर्फ रवि निवासी बिझौली गांव लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को सीआईए-1 ने काबू किया है। पुलिस आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।
।
बता दें कि, पीड़ित 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची के मंगलवार (25 मार्च को) पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा था। जब परिजन उसे पीजीआई में लेकर गए तो जांच के दौरान गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद पीड़ित बच्ची का इलाज शुरू किया तो उसे लेबर पेन होने लगा, जिस दौरान बच्ची का गर्भपात हो गया। इससे बच्ची की हालत काफी खराब हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उचित देखरेख कर बच्ची की हालत में सुधार किया।
घटना के बारे में परिवार को नहीं थी जानकारी पीड़ित परिवार ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना गुजारा करते है। सुबह काम के लिए घर से निकल जाते है और शाम को वापस लौटते हैं। बेटी के साथ किसने रेप किया, कब किया, वारदात को कहां अंजाम दिया, उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पीड़ित बच्ची से बात करने के लिए एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया भी पहुंची और पूछताछ की।

नाबालिग के साथ रेप करने का पुलिस गिरफ्त में आरोपी उमेश।
लेबर पेन के कारण पेट में उठा था दर्द रेप के बाद जब बच्ची को पीजीआई में भर्ती करवाया गया, तब उसे लेबर पेन था, जिसके कारण बच्ची काफी असहज महसूस कर रही थी। बच्ची का अल्ट्रासाउंड करवाने पर गर्भवती होने की पुष्टि हो गई। कुछ देर बाद ही बच्ची का गर्भपात हो गया। जांच में पता चला कि वह करीब साढे तीन माह की गर्भवती थी।
पीड़ित बच्ची के पिता के पास मजदूरी करता है आरोपी आरोपी उमेश उर्फ रवि पीड़ित बच्ची के पिता के पास मजदूरी का काम करता है। पिछले काफी समय से रोहतक में ही किराये के मकान में कमरा लेकर ले रहा है। आरोपी ने कुछ माह पहले बच्ची को अकेला पाकर रेप किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। बच्ची को आरोपी ने किसी को भी बताने पर मारने की धमकी दी थी।
पुलिस कल कोर्ट में पेश करेगी आरोपी सीआईए -1 इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि 10 साल की बच्ची के साथ रेप करने के मामले में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उमेश उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिसके बाद पता चलेगा कि आरोपी ने बच्ची के साथ कब रेप किया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।












