Rohtak, Meham MP Jangra, Condemns | Pahalgam Terror Attack | महम में पहलगाम आतंकी हमले पर बोले सांसद जांगड़ा: पाकिस्तान की माहौल खराब करने की कोशिश, आतंकियों की आखिरी हरकत होगी – meham News

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का फाइल फोटो।

रोहतक जिले के महम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद से पाकिस्तान लगातार कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश करता रहा है।

जांगड़ा ने बताया कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से कश्मीर में शांति का माहौल बना। इससे पिछले तीन सालों में हर साल रिकॉर्ड तीन करोड़ पर्यटक कश्मीर पहुंचे। स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ।

विकास के चलते पाकिस्तान ने कराया हमला

सांसद ने कहा कि पाकिस्तान इस विकास को देख नहीं पाया। इसलिए उसने पहलगाम में आतंकी हमला करवाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की बागडोर आज मजबूत हाथों में है। आतंकियों की यह आखिरी हरकत साबित होगी।

शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

जांगड़ा ने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सुरक्षा बलों की मदद से कश्मीर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।