![]()
महम में लगा एसडीएम काॅलोनी का बोर्ड।
रोहतक जिले के महम में पुरानी तहसील के पास रजवाहे की पुलिया पर लगे एक साइन बोर्ड से लोग भटक रहे हैं। बोर्ड पर एसडीएम कॉलोनी की तरफ तीर का निशान दिखाया गया है, लेकिन उस दिशा में न तो एसडीएम का आवास है और न ही कार्यालय।
।
दूसरी काॅलोनी में पहुंच रहे लोग
इस गलत दिशा-सूचक से एसडीएम आवास और सरकारी क्वार्टर जाने वाले लोग दूसरी कॉलोनी में पहुंच जाते हैं। इससे उनका समय बर्बाद हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सरकारी कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों के रिश्तेदार भी बेवजह यहां घूमते रहते हैं।
महंगे दामों पर प्लॉट बेचने की योजना
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ लोग यहां एसडीएम कॉलोनी का बोर्ड लगाकर महंगे दामों पर प्लॉट बेचने की योजना बना रहे हैं। नागरिकों ने प्रशासन से इस बोर्ड को हटाने की मांग की है। वे जल्द ही एसडीएम दलबीर सिंह फोगाट से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग करेंगे।












