Rohtak Drug cyclothon CM Naib Singh Saini Hisar Manju Hooda ADC Narendra Kumar Haryana | रोहतक पहुंची ड्रग्स फ्री साइक्लोथॉन यात्रा: एडीसी और चेयरपर्सन ने किया स्वागत, नशे से दूर रहने का दिलाया संकल्प – Rohtak News

रोहतक में साइक्लोथोन के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार का स्वागत करते हुए एडीसी नरेंद्र, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा व अन्य।

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य से 5 अप्रैल को हिसार से रवाना की गई साइक्लोथॉन 2.0 का रोहतक की सीमा में गांव करौंथा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत व ग्रामीणों, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली

साइक्लोथॉन यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि साइक्लोथॉन के माध्यम से नशा मुक्त हरियाणा का बखूबी संदेश दिया जा रहा है। माता-पिता अपने बच्चों पर नजर रखें तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करें। आज नशा युवाओं को अपने जाल में जकड़ रहा है जिससे समाज खोखला हो रहा है। नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन या पुलिस अधीक्षक को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल होते भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका व अन्य।

साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल होते भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका व अन्य।

नशे से दूर रहने का संकल्प ले प्रत्येक जिला वासी एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि आज हर जिलावासी हर प्रकार के नशे को जीवन से दूर करने का प्रण लें। हरियाणा खेलों के लिए जाना जाता है। युवा खेलों में पूरा ध्यान लगाए तथा हर प्रकार के नशे से दूर रहें।

यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों से गुजरते हुए 27 अप्रैल को संपन्न होगी। यात्रा करौंथा से मायना, रूपया चौक, राजीव चौक होते हुए एमडीयू खेल छात्रावास में पहुंची, जहां पर रात्रि ठहराव 13 व 14 अप्रैल को करने के बाद 15 अप्रैल को सोनीपत के लिए रवाना होगी।

साइक्लोथॉन के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार का स्वागत करते हुए।

साइक्लोथॉन के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार का स्वागत करते हुए।

युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य से निकाली जा रही साइक्लोथॉन यात्रा से हर नागरिक जागरूक हो तथा नशा न करने का प्रण लें। आज समाज के हर व्यक्ति को समाज से हर प्रकार के नशे को दूर करने का संकल्प लेना होगा तथा युवा पीढ़ी को नशे की बुरी लत से बचाना होगा। युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए यह जरूरी है कि उन्हें हर प्रकार के नशे से दूर रखा जाए।

कार्यक्रम में संबोधित करते एडीसी नरेंद्र कुमार।

कार्यक्रम में संबोधित करते एडीसी नरेंद्र कुमार।

नशा बेचने वालों की दे सूचना साइक्लोथॉन के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ने नशे के खिलाफ स्वयं नशा न करने तथा दूसरों को नशा न करने देने का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड हेल्पलाइन 9050891508, 1933 व एनसीबी पोर्टल पर सूचना दे। ट्रैफिक एसएचओ अमर सिंह कटारिया ने गीत के माध्यम से नशा मुक्ति की भावुक अपील की।