Rohit–Kohli को मिला विदेशी समर्थन: टिम साउदी बोले—2027 वर्ल्ड कप खेलना बिल्कुल संभव, उम्र सिर्फ एक संख्या

Rohit–Kohli को मिला विदेशी समर्थन: टिम साउदी बोले—2027 वर्ल्ड कप खेलना बिल्कुल संभव, उम्र सिर्फ एक संख्या

04 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वनडे विश्व कप खेलने को लेकर लगातार चर्चाएं जारी हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है। साउदी का मानना है कि उम्र सिर्फ आंकड़ा है और जब तक ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, तब तक उनके करियर को लेकर सवाल उठाना सही नहीं। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर शानदार फॉर्म में लौटे हैं, जबकि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी क्षमता साबित की थी। साउदी ने कोहली को वनडे का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए कहा कि यदि वे उपलब्ध हैं, तो टीम उन्हें विश्व कप में खेलते देखना चाहेगी। उन्होंने भारत की हालिया टेस्ट हार को बदलाव का दौर बताया।