5 March 2025: Fact Recorder
Robots Cop in China: चीन में AI और रोबोट्स पर तेजी से काम हो रहा है। यहां की सकड़ों पर कई बार AI पावर वाले रोबोट्स देखे जा चुके हैं। ये रोबोट्स चीन में पुलिस की मदद कर रहे हैं। चीन का ये रोबोट इंसानों की तरह चलता है। आइए जानते हैं इस स्पेशल पुलिस की खास बातें।
Robots Cop Patrol Chinese Streets: चीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बाद अब AI रोबोट्स की एंट्री हो चुकी है। चीन इस सेक्टर में दुनिया के किसी देश से काफी आगे निकलना चाहता है। चीन में रोबोट पुलिस सड़कों पर उतर चुकी है। रोबोटों को भीड़ की ओर हाथ हिलाते, लोगों से हाथ मिलाते और उनकी भाषा में आदेश देते देखा जा सकता है।
चीन की सड़कों पर गश्त करते दिखे ह्यूमनॉइड रोबोट
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शेनझेन (Shenzhen) और ग्वांगडोंग (Guangdong) प्रांतों में सड़कों पर गश्त करते हुए हाई-विजिबिलिटी पुलिस जैकेट पहने हुए ह्यूमनॉइड रोबोट देखे गए हैं। रोबोट के अपने क्षेत्र में गश्त करते हुए और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर चलते हुए वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं।
पुलिस का काम का आसान बना रहे रोबोट
रोबोट को भीड़ की ओर हाथ हिलाते, लोगों से हाथ मिलाते और आदेश देते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, ह्यूमनॉइड रोबोट का वर्तमान में शेनझेन पुलिस बल सीमित संख्या में इस्तेमाल कर रही है। लेकिन, वे गश्ती ड्यूटी में अधिकारियों की पूरी सहायता करते हैं, जिससे संभवतः उनका कार्यभार कम हो रहा है। जैसे ही ह्यूमनॉइड रोबोट का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने रोबोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जाति का फ्यूचर ऑप्शन आ गया है।