रोहतक में रोडवेज बस टायर फटा: जींद से रोहतक आते समय हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला सहित 4 सवारी घायल

रोहतक में बस का टायर फटने के बाद घायल बुजुर्ग महिला को संभालते यात्री।

हरियाणा के रोहतक जिले में गांव टिटोली के पास सुबह 11 बजे के करीब रोडवेज बस का टायर अचानक फट गया, जिसके कारण बस में सवार 4 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अन्य सवारी दूसरी बस पकड़कर रवाना हुई।

बताया जा रहा है कि जींद डिपो की बस पटियाला से चलकर गुरुग्राम जा रही थी। इस दौरान बस जब रोहतक के गांव टिटोली पहुंची तो बस का टायर फट गया। अचानक हुए हादसे के कारण बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला सहित 4 सवारी घायल हुई।

जींद डिपो की बस।

क्षमता से अधिक बैठी थी सवारी बस में क्षमता से अधिक सवारी चढ़ी हुई है, जिसके कारण बस में लोड अधिक हो गया। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण टायर पर दबाव बना, जिसके कारण टायर फट गया। हादसे में यात्रियों को हल्की चोट आई है, लेकिन जान मान का भारी नुकसान होने से बच गया।

हादसे के बाद बस से उतरे यात्री।

हादसे के बाद बस से उतरे यात्री।

टायर के ऊपर वाली सीट धंसी गांव टिटोली के पास रोडवेज की बस का टायर अचानक फट गया, जिसके कारण टायर के ऊपर वाली सीट भी धंस गई। हादसे के दौरान सीट पर बैठे यात्रियों को हल्की चोट आई। वहीं यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ड्राइवर ने बस को संभालते हुए रोका और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ड्राइवर की समझदारी के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

बस का फटा हुआ टायर।

बस का फटा हुआ टायर।

बड़ा हादसा होने से टला सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के सदस्य जयकुंवार ने बताया कि गांव टिटोली के पास बस का टायर फटने के कारण कुछ यात्रियों के चोटिल होने की सूचना मिली थी। ड्राइवर की समझदारी के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। 4 यात्रियों को हल्की चोट आई है। बस को ड्राइवर व कंडेक्टर ने जींद डिपो में सूचना दे दी है।