01 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में बारिश का कहर: सड़कों का बुरा हाल, पार्किंग में भरा पानी और गिरी स्कूल की दीवार चंडीगढ़ में बीते तीन दिन की तेज बारिश ने शहर के बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी है। स्मार्ट सिटी के दावों के बीच, हालात इतने बिगड़ गए कि बुड़ैल स्थित एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई और बारिश थमने के 24 घंटे बाद भी आईएसबीटी-43 की पार्किंग जलमग्न बनी रही। पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि लोग वहां से निकल भी नहीं पा रहे।
बारिश के बाद सोमवार सुबह शहर के कई इलाकों से सड़कें धंसने और गड्ढे बनने की खबरें आईं। सेक्टर 47/48 के टी-पॉइंट पर एक युवक बाइक सहित गड्ढे में गिर गया। हालांकि युवक को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन हादसा बड़ा भी हो सकता था। आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से हर बारिश में इस जगह पर यही स्थिति बनती है और बार-बार लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भी स्थायी समाधान नहीं हो सका।
इसी तरह सेक्टर-20 में साइकिल ट्रैक की सड़क धंसने से राहगीरों में डर का माहौल है। सेक्टर 46/47 चौक पर भी एक बड़ा गड्ढा बन गया है। बुड़ैल स्थित सरकारी स्कूल (जीएमएसएसएस-45) की दीवार गिरने की घटना ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासी कौशल का कहना है कि पहले चंडीगढ़ में इस तरह की घटनाएं नहीं होती थीं, लेकिन अब बारिश की शुरुआत में ही सड़कें धंस रही हैं। धनास निवासी सचिन ने कहा कि अगर प्लांड सिटी चंडीगढ़ में सड़कों की यह हालत है तो जरूर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में गड़बड़ी हुई है।
आईएसबीटी-43 की पार्किंग बनी तालाब तेज बारिश के बाद से आईएसबीटी-43 की पार्किंग में कई इंच तक पानी भरा हुआ है। सबसे हैरानी की बात यह है कि बारिश थमे हुए 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन जलनिकासी अब तक नहीं हो सकी। इस कारण यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को जूते-पैंट गीले करते हुए बाहर निकलते देखा गया, जबकि बुजुर्गों और महिलाओं के लिए स्थिति और भी मुश्किल भरी रही।
सेक्टर-18 में गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग सोमवार सुबह सेक्टर 18 और 19 को जोड़ने वाली डिवाइडिंग रोड पर एक बड़ा पेड़ अचानक गिर गया। यह पेड़ साइकिल ट्रैक के पास स्थित था। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल ट्रैक निर्माण के दौरान पेड़ की जड़ें उजागर हो गई थीं, जिससे उसकी पकड़ कमजोर हो गई थी। कई दिनों से यह पेड़ झुका हुआ था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और आखिरकार सोमवार सुबह यह गिर गया।
इन तमाम घटनाओं ने चंडीगढ़ की स्मार्ट सिटी की छवि पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर बरसात की शुरुआत में ही यह हाल है, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।