19 मई, 2025 Fact Recorder
बिना अनुमति वन भूमि पर बनाई सड़क, पंचायत प्रधान पर ₹1.5 लाख जुर्माना, अब कोर्ट की तैयारी
चंबा। लोथल पंचायत की प्रधान को बिना वन विभाग की अनुमति के जंगल में जेसीबी से अवैध रूप से सड़क बनाना भारी पड़ गया है। वन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रधान पर ₹1.5 लाख का जुर्माना लगाया है। छह महीने बीत जाने के बावजूद जुर्माना अदा न करने पर विभाग ने अब प्रधान को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लोथल पंचायत में छह माह पहले रात के समय जेसीबी चलाकर वन भूमि पर सड़क बना दी गई थी। इस निर्माण के लिए न तो विभाग से अनुमति ली गई और न ही कोई पूर्व सूचना दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही वन खंड अधिकारी और वन रक्षक की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की।
रिपोर्ट के आधार पर पंचायत प्रधान पर ₹1.5 लाख का जुर्माना लगाया गया। शुरुआत में प्रधान ने जुर्माना चुकाने का आश्वासन दिया, लेकिन छह महीने बाद भी राशि जमा नहीं करवाई गई। कई बार विभागीय नोटिस देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होते देख अब विभाग इस मामले को अदालत में ले जाने की तैयारी कर रहा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी भोला राम ने कहा, “पंचायत प्रधान को अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि अब भी जुर्माना नहीं भरा गया, तो उनके खिलाफ अदालत में केस दायर किया जाएगा।”
