जींद में सड़क हादसा: दूल्हे के भाई-भाभी की मौ/त, तीन घायल, सात माह की बच्ची सुरक्षित

जींद में सड़क हादसा: दूल्हे के भाई-भाभी की मौ/त, तीन घायल, सात माह की बच्ची सुरक्षित

05 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: जींद-बरवाला मार्ग पर वीरवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूल्हे के भाई और भाभी की मौ/त हो गई। यह हादसा गांव ईंटल कलां के पास तब हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में सवार सात माह की बच्ची सुरक्षित रही।

मृ/तकों की पहचान करनाल के मूनक निवासी अजय (35) और उनकी पत्नी सोनिया (30) के रूप में हुई है। घायलों में फोटोग्राफर सोनू और उसके दो साथी शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अजय, सोनिया, उनकी बेटी और फोटोग्राफर सोनू अपने दो अन्य साथियों के साथ हिसार के गांव सुलखनी में हुई बारात से घर लौट रहे थे। अजय के पिता रघुबीर ने बताया कि बारात बुधवार को सम्पन्न हुई थी और वापस लौटते समय यह दुखद हादसा हुआ।

हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने अजय और सोनिया को मृ/त घोषित कर दिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।