राइजिंग स्टार एशिया कप में चमके वैभव सूर्यवंशी, 89 बल्लेबाजों में तीन मामलों में नंबर-1

राइजिंग स्टार एशिया कप में चमके वैभव सूर्यवंशी, 89 बल्लेबाजों में तीन मामलों में नंबर-1

20 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में इंडिया ए की ओर से खेल रहे 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। ग्रुप स्टेज तक बल्लेबाजी करने वाले कुल 89 खिलाड़ियों के बीच वैभव ने तीन महत्वपूर्ण आंकड़ों में नंबर-1 स्थान हासिल कर अपना लोहा मनवाया है।

वैभव का स्ट्राइक रेट इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 242.16 रहा है। इसके अलावा टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी उन्हीं के नाम है—UAE के खिलाफ खेली गई 144 रन की विस्फोटक इनिंग। छक्के मारने की रेस में भी वैभव टॉप पर हैं, जहाँ उन्होंने तीन मैचों में कुल 18 छक्के जड़े हैं। इस मामले में पाकिस्तान के माज सदाकत (16 छक्के) उनसे पीछे हैं।

इंडिया ए टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें वैभव की भूमिका बेहद अहम रही है। तीन मैचों में उन्होंने 67 की औसत से 201 रन बनाए हैं। वैभव न केवल अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हुए हैं।