उभरता सितारा वैभव सूर्यवंशी इंडिया U-19 टीम में चयनित, आयुष म्हात्रे होंगे कप्तान

इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारत की अंडर-19 टीम, आयुष म्हात्रे कप्तान, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का चयन

23 मई  2025 ,FACT RECORDER

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे पर रवाना होने के लिए तैयार है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर टीम की घोषणा कर दी है। मुंबई के युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि महज़ 14 साल के बल्लेबाज़ी के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है। यह चयन काफी चर्चा का विषय बन गया है।

आईपीएल में दोनों ने दिखाया दमखम
आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सभी को चौंका दिया था। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। वैभव अब तक बिहार के लिए पांच फर्स्ट क्लास और एक लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं।

अनुभवी खिलाड़ियों से सजी युवा टीम
17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने घरेलू क्रिकेट में भी खुद को साबित किया है। वह अब तक नौ फर्स्ट क्लास और सात लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं। मुंबई के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ अभिज्ञन कुंडू को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

दौरा 24 जून से होगा शुरू
भारत की अंडर-19 टीम 24 जून से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी। दौरे में एक 50 ओवर का वार्म-अप मैच होगा, जिसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज़ और फिर दो युवा टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

भारत अंडर-19 टीम के खिलाड़ी:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्याराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञन कुंडू (उप-कप्तान), हरवक्ष सिंह, अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।