14 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: KBC 17 में पहुंचे ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी, बिग बी ने बोला ‘अग्निपथ’ का डायलॉग, मिला लुंगी का गिफ्ट
लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का नया एपिसोड खास बनने वाला है। इस बार हॉट सीट पर पहुंचे हैं कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी, जो अपनी हालिया फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता से चर्चा में हैं।
शो के प्रोमो में ऋषभ शेट्टी ने अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म ‘अग्निपथ’ का मशहूर डायलॉग बोलने की गुजारिश की। बिग बी ने अपने शानदार अंदाज में कहा,
“ऋषभ शेट्टी सर, ग्यारहवां प्रश्न आपके स्क्रीन पर डालते हैं — सात लाख पचास हजार रुपये में से पचास हजार आपके, सात लाख हमारे!”
उनकी बात सुनते ही सेट पर तालियों की गूंज उठी।
एक अन्य प्रोमो में ऋषभ ने अमिताभ बच्चन को लुंगी गिफ्ट की। उन्होंने कहा कि यह दक्षिण भारतीय संस्कृति की पहचान है। बिग बी ने हंसते हुए कहा,
“मैं जरूर इसे पहनूंगा, लेकिन अगर ये थोड़ा भी इधर-उधर हो गया तो मामला इंटरनेशनल हो जाएगा!”
उनकी बात पर पूरा स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठा।
फिल्मों की बात करें तो ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यह 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसने अपने दमदार विजुअल्स, लोक संस्कृति और भूत कोला परंपरा की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने अब तक 451 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, और ऋषभ शेट्टी का प्रदर्शन खूब सराहा जा रहा है।













