01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: रिंकू सिंह और स्वास्तिक चिकारा की धमाकेदार पारियों ने यूपी T20 लीग के मैच को यादगार बना दिया। 31 अगस्त को नोएडा किंग्स और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले गए मुकाबले में छक्कों की बरसात हुई। नोएडा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए, जिसमें उनकी पारी में 10 छक्के शामिल थे। लक्ष्य था 201 रन का।
जवाब में मेरठ मेवरिक्स की ओर से स्वास्तिक चिकारा और रितुराज शर्मा ने जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 96 रनों की साझेदारी की। चिकारा ने 38 गेंदों पर 64 रन ठोके, जिसमें 7 छक्के शामिल थे। उन्हें विराट कोहली का सच्चा प्रशंसक और शागिर्द भी कहा जाता है।
टीम को तेज आगाज दिलाने के बाद मैच का अंजाम रिंकू सिंह ने अपने अंदाज में किया। उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर 37 रन बनाए और 3 चौकों व 3 छक्कों की मदद से नाबाद लौटे। माधव कौशिक ने भी 19 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया।
अंततः मेरठ मेवरिक्स ने 18.3 ओवर में ही 202 रन बनाकर 201 का लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 27 छक्के और 403 रन बने।