Rewari-three-villages-cm-flying-squad-raids-illegal-mustard-storage-update | रेवाड़ी में गोदामों पर सीएम फ्लाइंग की रेड: 1817 क्विंटल सरसों का अवैध भंडारण पकड़ा, 1.63 लाख का जुर्माना – Bawal News

रेवाड़ी के गोदाम में छापेमारी के दौरान रिकॉर्ड की जांच करती टीम।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सीएम फ्लाइंग ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गांव टांकड़ी, सुधराना और नया गांव में सरसों के अवैध भंडारण का भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेश के नेतृत्व में टीम ने पहले बाव

1500 क्विंटल सरसों का अवैध स्टॉक

वहीं गांव सुधराना में टीम को 112 क्विंटल सरसों का अवैध भंडारण मिला। यहां 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। नया गांव में सबसे बड़ा भंडारण पकड़ा गया। यहां 1500 क्विंटल सरसों का अवैध स्टॉक मिला। इस पर एक लाख 24 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

स्टॉक की जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम।

स्टॉक की जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम।

किसानों से खरीदकर रखना गैरकानूनी

मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसान अपनी फसल स्टॉक कर सकते हैं, लेकिन व्यापारियों द्वारा किसानों से खरीदकर स्टॉक करना गैरकानूनी है। कार्रवाई के दौरान मार्केट कमेटी के अधिकारी, कर्मचारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य गोदाम मालिकों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेगी।