Rewari Tanker Oil Theft Accused Arrested | रेवाड़ी में टैंकर से तेल निकाल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार: राजस्थान कर रहा था सप्लाई, आरोपी से पेट्रोल-डीजल के 5 ड्रम बरामद – Rewari News

हरियाणा के रेवाड़ी में तेल टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस 5 ड्रॅम बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

रेवाड़ी के कसौला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति राजस्थान में जलियावास के रास्ते चोरी का पेट्रोल-डीजल सप्लाई करता हैद्ध। जिसके पकड़ने के लिए जलियावास गांव में पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी आई, जिसे रूकने का इशारा किया गया तो उसने भगाने की कोशिश की। लेकिन टीम सदस्यों ने आरोपी को काबू कर लिया। जिसके बाद वाहन की जांच की तो 5 ड्रॅम में मिले। जिसमें पेट्रोल-डीजल के ड्रॅम रखे हुए थे। जो कि आरोपी हाईवे पर आने वाले पेट्रोल-डीजल के टैंकरों से चोरी करता था। जिसे राजस्थान में अधिक रेट में सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले में गुजरीवास गांव निवासी विनोद कुमार के तौर पर हुई। जिसने अपने गाड़ी में 200-200 मीटर के ड्रॅम रखे हुए थे।

चल रही है आरोपी से पूछताछ : SI पंकज कुमार

कसौला थाना पुलिस के जांच अधिकारी SI पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से 5 ड्रॅम बरामद हुए है। जिसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान खुलासा होगा कि वो तेल टैंकरों से तेल कैसे चोरी करता था।