Rewari Solar Tubewell Equipment Stolen | रेवाड़ी में सोलर ट्यूबवेल से उपकरण चोरी: टूटा हुआ था कमरे का ताला, 3 माह में 4 बार हो चुकी वारदात – Rewari News

हरियाणा के रेवाड़ी में सोलर ट्यूबवैल से चोरी उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान खेत में गया तो ताला टूटा हुआ था और उपकरण चोरी हो चुके थे। पीड़ित किसान की शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेवाड़ी के भटसाना गांव निवासी दीपक ने बताया कि उसने अपने खेत में सोलर ट्यूबवैल लगाया हुआ है। 14 अप्रैल को खेत का काम खत्म होने के बाद उसने वहां बने कमरे को ताला लगाकर घर चला गया था। जब वह आज खेत में पहुंचा तो वहां कमरे का ताला टूटा हुआ था। वहीं कमरे से 350 फीट केबल, बैटरी, सोलर मोटर व पानी की मोटर भी चोरी हो चुकी थी। वहीं सोनल पैनल की केबल भी चोरी कर ली गई। उसने आसपास काफी पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

4 बार हो चुकी वारदात

धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के एरिया में 3 माह के दौरान 4 बार ऐसी वारदात हो चुकी हैं। पहली बार किसानों के ट्रांसफार्मर चोरी किए गए थे। दूसरी व तीसरी बार किसानों के सोलर ट्यूबवैल की केबल चोरी हुई थी। वहीं इस बार सोलर के सभी उपकरण चोरी कर लिए गए। अब तक 25 से अधिक किसानों के खेतों में चोरी हो चुकी है।

कर लिया है मामला दर्ज :ASI सतेंद्र कुमार

धारूहेड़ा थाना के जांच अधिकारी ASI सतेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान की शिकायत पर ट्यूबवैल से उपकरण चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के खेत मालिकों से घटना के बारे में पता किया जा रहा है।