Rewari-Rodhrai-police-arrests-man-fake-number-plate-bike-update | रेवाड़ी में वाहन चुराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार: चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट, इंजन और चेसिस नंबर की जांच – Bawal News

रेवाड़ी जिले के रोडहाई थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोसली के हाथी पोता मोहल्ला के यशवंत सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस की टीम ने पूछत

पल्हवास गेट के पास रोका

जांचकर्ता ने बताया कि 10 अप्रैल को पाल्हावास फाटक के पास राइडर नंबर 32 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध बाइक को रोका। जांच में बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। पुलिस ने इंजन और चेसिस नंबर की जांच की। जांच में पता चला कि बाइक दिल्ली के नांगलोई के सविंद्र की है।

कंपनी काम में बाइक का इस्तेमाल

पूछताछ में आरोपी यशवंत ने बताया कि यह बाइक दिल्ली के रोहिणी के सुमित ने उसे दी थी। यह बाइक विनायक कंपनी के काम के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। बाइक का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था। इसलिए आरोपी ने फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। रोडहाई थाने में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।