Rewari House Cash Theft Accused Arrested | रेवाड़ी में मकान से कैश चोरी का आरोपी गिरफ्तार: महिला को धक्का देकर भागा था आरोपी, कैश हुआ बरामद – Rewari News

हरियाणा के रेवाड़ी में एक मकान से नकदी व मोबाइल चार्जर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव भूरिया वास हाल आबाद गांव गुडियानी निवासी सागर उर्फ हुडडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी

कोसली थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि गुडियानी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि 17 अप्रैल को उनका पड़ोसी सागर उनके मकान से 9250 रुपए की नकदी व एक मोबाइल चार्जर चोरी करके ले गया है। उन्होंने आरोपी सागर को पड़ने का प्रयास किया तो वह खेतों की तरफ भाग गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

कोसली थाना लिस ने मामले में संलिप्त आरोपी गांव भूरिया वास हाल आबाद गांव गुडियानी निवासी सागर उर्फ हुडडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।