Rewari Grape One Restrictions Applied | रेवाड़ी में ग्रैप-वन की पाबंदियां लागू: हवा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगा अब सख्ती – Rewari News

रेवाड़ी में सरकूलर रोड पर उड़ रही धूल।

हरियाणा के रेवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से रेवाड़ी जिला सहित एनसीआर क्षेत्र में लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) वन के तहत संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर

कहीं भी नहीं जलेगा कोयला और लकड़ी इस साल हवा की गुणवत्ता पिछले साल के मुकाबले छह दिन बाद खराब की श्रेणी में पहुंचने पर ग्रेप-1 लागू कर दिया गया है। इसके तहत समयावधि पूरी कर चुके पेट्रोल-डीजल वाहन नहीं चलेंगे। कचरा, कोयला और लकड़ियां जलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। डीजल जनरेटर चलाने पर पाबंदी रहेगी।

वाहनों को रखना होगा अप-टू-डेट आम लोगों को अपने वाहनों के इंजन ठीक रखने होंगे, जिससे प्रदूषण न फैले। टायरों में हवा का दबाव ठीक रखना होगा। पीयूसी सर्टिफिकेट अपडेट रखने के साथ ही रेड लाइट पर इंजन बंद करना होगा। खुली जगह में कचरा फेंकने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

अपंजीकृत निर्माण पर लगी रोक इसके अलावा अपंजीकृत 500 वर्गमीटर और बड़े भूखंडों में निर्माण व ढहाने पर रोक रहेगी। पंजीकृत निर्माणाधीन या ढहाने वाले भवनों के पास धूल-ध्वनि प्रदूषण रोकने के इंतजाम करने होंगे। निर्माण स्थल पर स्मॉग गन का इस्तेमाल करना होता है। नगर निगम को नियमित रूप से रोज कूड़ा, मलबा और खतरनाक कचरा उठा कर निस्तारित करना होग। सड़कों की मशीन से सफाई व पानी का छिड़काव किया जाता है।