![]()
रेवाड़ी में एक महिला के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला को फोन कर इंडियन गैस लिमिटेड का कर्मचारी बताया। ओटीपी शेयर करने के बाद 2 लाख79 हजार 961 रुपए निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
।
जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन की रहने वाली अनुज यादव के बैंक खाते से 2.79 लाख रुपए निकाल लिए गए। महिला ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई। अनुज यादव ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को उसे एक कॉल आया था। फोन पर ठग ने खुद को इंडियन गैस लिमिटेड का कर्मचारी बताया।
गैस कनेक्शन कटने का दिया झांसा
आरोपी ने कहा कि तीन दिन में उनका गैस कनेक्शन कट जाएगा। इसे बचाने के लिए एक फॉर्म भरना जरूरी है। ठग ने पीड़िता की बेटी से गूगल पर फॉर्म भरवाया। इसके बाद 31 मार्च तक एक अलग नंबर से कॉल आए और ओटीपी मांगे गए। ओटीपी शेयर करने के बाद 25 से 31 मार्च के बीच कुल 2 लाख 79 हजार 961 रुपए निकाल लिए गए।
पीड़िता ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।












