5/April/2025 Fact Recorder
रेवाड़ी के कोसली एरिया में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
हरियाणा के रेवाड़ी में नशे में धुत कार ड्राईवर ने दो बाइकों काे टक्कर मार दी। जिसके बाद कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दपंति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पोते की हालत गंभीर बनी हुई है। दपंति के बेटे की शिकायत पर कोसली थाना पुलिस ने मामलl
रेवाड़ी के कोसली एरिया में गड़ियानी गांव में वैग्नार कार ड्राईवर ने शराब के नशे में दो बाइकों पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। ओवरस्पीड कार टक्कर के बाद भी नहीं रूकी और एक पेड़ से जा टकराई। घटना में एक बाइक पर सवार रेवाड़ी के कंवाली गांव निवासी सतपाल और शकुंतला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका पोता विहान गंभीर रूप से घायल है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार मनीष व उसकी पत्नी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।
माता मंदिर जा रहा था परिवार
तक सतपाल व शकुंतला के बेटे मनीष ने बताया कि वह अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चे के साथ झज्जर के पाटौदा में माता मंदिर जा रहा था। माता के दर्शन के लिए वे शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे निकले थे। करीब साढे 7 बजे जब वे गुड़ियानी गांव पहुंचे तो सामने से आ रहे कार ने दोनों बाइक अपनी चपेट में ले ली। उसका बेटा विहान भी उनके माता-पिता की बाइक पर था। जिसके चलते उसे भी गंभीर चोटें आई हैं।
मेडिकल में शराब की पुष्टि
कोसली थाना SHO इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि कार ओवरस्पीड होने के कारण हादसा हुआ है। गुरूग्राम जिले के जाटौली गांव निवासी कार ड्राईवर नवीन को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया। जहां पर शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ कंवाली गांव निवासी मनीष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।