![]()
रेवाड़ी जिले में भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के एक कर्मचारी पर गबन का मामला सामने आया है। कंपनी की शाखा में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत सुमित कुमार ने 93,301 रुपए की राशि और कंपनी का सामान लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शि
।
गरीब महिलाओं को ऋण देती है कंपनी
जानकारी के अनुसार ब्रांच मैनेजर मुनेश राणा ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करती है। भिवानी जिले के गांव कासनी कलां के सुमित कुमार का काम पैसा बांटना और रिकवरी करना था। सुमित ने कुछ सेंटरों से कंपनी की ओर से वसूली गई राशि शाखा में जमा नहीं की। इसके साथ ही वह कंपनी का सैमसंग टैब, चार्जर और दो बायोमैट्रिक स्कैनर भी ले गया।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
7 दिसंबर 2024 को वह बिना किसी सूचना के शाखा से गायब हो गया। मुनेश ने सभी मेंबरों से पूछताछ की। मेंबरों ने लिखित में सुमित को पैसा देने की पुष्टि की। कंपनी ने करीब 3 महीने पहले मॉडल टाउन थाने में शिकायत दी थी। 28 जनवरी 2025 को एसपी रेवाड़ी को भी शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी के अनुसार सुमित की तलाश की जा रही है।
उसके ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी चल रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।











