हरियाणा सरकार के बजट में रेवाड़ी के लिए काफी घोषणाएं हुई। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य व किसानी से जुड़ी अहम घोषणाओं से व्यवस्था में सुधार आएगा। रेवाड़ी के लिए 12 ऐसी घोषणाएं हुई हैं, जो आम आदमी को सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं। श्रमिकों की बढ़ती आबादी को दे
।
किसानों के लिए अहम घोषणाएं
1.बीज परीक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी
2. रेवाड़ी में भी लागू होगा बागवानी मिशन
3. मनेठी में बनेगा मार्केट कमेटी का यार्ड
स्वास्थ्य से जुड़ी घोषणाएं
1.बावल में 100 बिस्तरों वाल ESI अस्पताल
2.अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण
3.अस्पताल को मिलेंगी एडवांस लाइॅफ स्पोर्ट एंबूलेंस
4. आयुष हर्बल पार्क का स्थापना की जाएगी
श्रमिकों के लिए घोषणाएं
1.बावल IMT में श्रमिकों को बनेंगे 500 कमरे व 50 डोरमैट्री कक्ष
2. कामकाजी महिलाओं के लिए महिला छात्रावास

IGU मीरपुर स्थित सरदार पटेल भवन।
खेल से जड़ी घोषणाएं
1.मॉडल स्कूल में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्टस
2. IGU मीरपुर में नए खेल उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना होगा
सैनिकों से जुड़ी घोषणा
1. रेवाड़ी में बनाया जाएगा एक सैनिक संग्रहालय।












