फिरोजपुर 24 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए भारत सरकार की चंडीगढ़ स्थित रीज़नल ऑफिस ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की टीम ने जिला फिरोजपुर का दौरा किया। इस टीम का नेतृत्व डॉ. मयूर, मेडिकल ऑफिसर ने किया। उनके साथ चीफ टेक्निकल ऑफिसर गुरमुख सिंह, टेक्निकल ऑफिसर पुष्कर सिंह, मैडम पूजा और सीमा मौजूद रहे।
टीम ने सिविल अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण किया तथा इन संस्थानों में जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की और चल रही योजनाओं से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की। टीम ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, जेएसएसके, एनसीडी, आरबीएसके, आरकेएसके, एनवीडीसीपी, आईडीएसपी, एनटीईपी सहित कई अन्य कार्यक्रमों के रिकॉर्ड को चेक किया।
इस अवसर पर टीम इंचार्ज डॉ. मयूर ने कहा कि वे भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे टीम द्वारा केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों को और बेहतर ढंग से लागू कराना और उनमें सुधार करना है ताकि जनता को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाएगा ताकि लोगों को सुविधाएं प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। डॉ. मयूर ने यह भी बताया कि तैयार की गई रिपोर्ट के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर के साथ बैठक भी की जाएगी।
इस दौरान टीम ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया और पाई गई कमियों तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने संबंधी सुझाव भी दिए।













