12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: धराली आपदा: एक सप्ताह बाद भी कई लापता, खीर गंगा का जलस्तर बढ़ा, रेस्क्यू में मौसम बनी बाधा उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा को एक सप्ताह हो चुका है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी मौसम के कारण प्रभावित हो रहा है। मंगलवार सुबह तक राहत-बचाव कार्य शुरू नहीं हो पाया। हर्षिल घाटी में करीब एक घंटे की तेज बारिश से खीर गंगा का जलस्तर बढ़ गया, जिससे आपदा प्रभावित गांवों के लोग दूसरी पहाड़ी पर शरण लेने को मजबूर हो गए।
प्रशासन ने अब तक 42 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है, जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। लापता लोगों में सेना के 9 जवान, धराली के 8 निवासी, आसपास के गांवों के 5 लोग, टिहरी जिले का 1 व्यक्ति, बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के 6 और नेपाल मूल के 29 मजदूर शामिल हैं। इनमें से 5 मजदूरों से संपर्क हो चुका है, जबकि शेष 24 का अब तक पता नहीं चल पाया है।
आपदा से प्रारंभिक आकलन में 40 होटल, होमस्टे और रिजॉर्ट को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिलों में आज सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।