फ़ाज़िल्का में गणतंत्र दिवस देशभक्ति और राष्ट्रीय उत्साह के साथ मनाया जाएगा: डिप्टी कमिश्नर

फ़ाज़िल्का, 2 जनवरी 2026 Fact Recorder

Punjab Desk:  फ़ाज़िल्का के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया जाएगा। इस संबंध में अग्रिम तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू, आईएएस ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री सुभाष चंद्र, एसडीएम फ़ाज़िल्का वीरपाल कौर और सहायक कमिश्नर अमनदीप सिंह मावी भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा, इसके लिए सभी विभाग अभी से तैयारियां शुरू करें। उन्होंने पुलिस विभाग को पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीमों की तैनाती और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था करने को कहा।

इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी को बैरिकेडिंग और सड़कों की मरम्मत, नगर परिषद को साफ-सफाई, बिजली विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और जनरेटर की व्यवस्था, शिक्षा विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी और बागवानी विभाग को आपसी समन्वय से रंगोली और सजावट के कार्य करने के निर्देश दिए गए। अन्य विभागों को फायर ब्रिगेड, पीने के साफ पानी और रिफ्रेशमेंट जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।

डिप्टी कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न विभाग सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित झांकियां तैयार करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि तैयारियों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और स्टेडियम में सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं।

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरजिंदरपाल सिंह, डीईओ (एलिमेंट्री) सतीश कुमार, कार्य साधक अधिकारी विक्रम धूरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।