हिमाचल में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत- नहीं देने होंगे पानी के बिल

28 Feb 2025: Fact Recorder

Water Bills: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल (Water Bills)वसूलने पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह(CM Sukhwinder Singh) ने निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों 100 रुपए पानी के कनेक्शन पर हर माह लेने का फैसला लिया था लेकिन अब इस पर रोक लगा दी है। सीएम के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों को लेने का फैसला लिया था लेकिन इसको लेकर सीएम ने फीडबैक (Feedback)लिया है और लोग भी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर पैसे ना वसूलने की मांग कर रहे थे, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से पानी के बिल नहीं वसूले जाएंगे।

नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा करेगी रजनी पाटिल

हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल (Himachal in-charge Rajni Patil)के हिमाचल दौरे को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा रजनी पाटिल को हिमाचल का प्रभारी बनाया गया है रजनी पाटिल पहले भी हिमाचल की प्रभारी रह चुकी है और वह हिमाचल की परिस्थितियों से भली भांति परिचित है और उनका अब दो दिन का हिमाचल का दौरा है शुक्रवार को शिमला आ रही है और यहां पर मंत्री, विधायकों , सीएम सहित कांग्रेस नेताओं और पूर्व अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और फीडबैक लेंगे साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा करेंगे।

मीडिया में सनसनी फैलाने का प्रयास ना करें जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)पर भी उन्होंने निशान साधा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक जिम्मेवार व्यक्ति हैं यदि किन्हीं मसलों पर कोई गलतियां होती है तो उन्हें सरकार को पत्र लिखकर बात करनी चाहिए ना कि मीडिया में सनसनी फैलाने का प्रयास करना चाहिए यदि किन्ही फसलों में या नीतियों में कोई संशोधन होना है तो वह सीएम से बात करें और अपना सुझाव दें प्रदेश हित में विपक्ष और सत्ता पक्ष को मिलकर काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पास मुद्दों की कमी है उन्हें गंभीर मुद्दों पर ही अपनी बात रखनी चाहिए।