राहत कैंप बढ़कर हुए 23, अब तक 1937 लोग पहुंचे कैंपों में, 7585 राशन किटें वितरित – अमरप्रीत कौर संधू

Relief camps increased to 23, so far 1937 people have reached the camps, 7585 ration kits distributed – Amarpreet Kaur Sandhu

कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, फाजिल्का                                                                              डीसी और एसएसपी ने मुहार जमशेर का दौरा किया
– लोगों से सुरक्षित स्थानों पर आने की अपील

फाजिल्का 04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि सतलुज में पानी बढ़ने की सूचना को देखते हुए जिले में राहत कैंपों की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गई है, ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को ठहरने में कोई परेशानी न हो।

इससे पहले डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी गुरमीत सिंह ने पाकिस्तान से तीन तरफ से घिरे तारों पार स्थित गांव मुहार जमशेर का नाव के जरिए दौरा किया और यहां रह रहे लोगों से अपील की कि वे बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर आ जाएं।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक प्रभावित गांवों से 3032 लोगों को बाहर निकाला गया है। प्रभावित गांवों की संख्या 37 हो गई है। वर्तमान में राहत कैंपों में 1937 लोग रह रहे हैं, जहां लंगर सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 7585 राशन किटें और 4298 बैग पशुओं के लिए चारा वितरित किया गया है। मेडिकल और पशुपालन विभाग की टीमें लगातार कार्यरत हैं। बड़े स्तर पर तिरपाल भी बांटे जा रहे हैं। लोगों से बार-बार सुरक्षित स्थानों पर आने की अपील की जा रही है।

जिले में एनडीआरएफ की टीमों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है और नावों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। पिछले 24 घंटों में बारिश न होने के कारण राहत कार्यों की रफ्तार और तेज हुई है। हालांकि हरीके से पानी का बहाव कुछ कम हुआ है, लेकिन हुसैनीवाला से आज 3 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को प्रभावित गांवों से सुरक्षित स्थानों पर आने की अपील कर रहा है।

इस मौके पर एसडीएम वीरपाल कौर और सहायक कमिश्नर जनरल अमनदीप सिंह मावी भी मौजूद रहे।


बॉक्स के लिए प्रस्तावित

इन स्थानों पर बनाए गए नए राहत कैंप

  • गांव हस्ता कलां

  • लाधूका

  • कांवां वाली

  • गंजुआणा

  • आवा

  • आलम शाह

  • लालोवाली

  • करनी खेड़ा

इन गांवों के सरकारी स्कूलों में नए राहत केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा फाजिल्का के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के और लड़कियां) में भी राहत केंद्र स्थापित किए गए हैं। हरी कृष्ण आईटीआई में भी एक नया राहत केंद्र शुरू किया गया है।