AI से बनी फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान’ की रिलीज डेट घोषित, जानें कब होगी रिलीज

AI से बनी फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' की रिलीज डेट घोषित, जानें कब होगी रिलीज

19 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  भारत की पहली एआई जनरेटेड फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान-द इटरनल’ की रिलीज डेट घोषित, 2026 की हनुमान जयंती पर होगी रिलीज

एआई तकनीक से बनी देश की पहली फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान-द इटरनल’ अगले साल दर्शकों के सामने होगी। मेकर्स ने मंगलवार को इसका पोस्टर जारी कर आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि फिल्म 2026 में हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म का निर्माण अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क मिलकर कर रहे हैं। यह एआई तकनीक से बनी पूरी तरह मेड-इन-इंडिया फिल्म है, जो भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं को आधुनिक अंदाज़ में बड़े पर्दे पर पेश करेगी।

फिल्म भगवान हनुमान की कालजयी गाथा पर आधारित है और इसकी कहानी रामायण एवं अन्य भारतीय महाकाव्यों से प्रेरित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पर काम कर रही टीम में 50 से अधिक इंजीनियर्स शामिल हैं, जो सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यकारों की मदद से इसकी स्क्रिप्ट और विजुअल्स को वास्तविक और भव्य रूप दे रहे हैं।

टीज़र पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, “फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान-द इटरनल’ की कालजयी कहानी को सिनेमाघरों में पेश करते हुए हमें गर्व है। यह हनुमान जयंती 2026 पर रिलीज होगी।”

घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की उत्सुकता साफ़ झलक रही है। यूज़र्स का कहना है कि एआई तकनीक से बनी यह फिल्म देखने का अनुभव बेहद अनोखा और यादगार होगा।