शिव कुमार बटालवी ऑडिटोरियम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों की रिहर्सल

आजादी दिवस मनाने की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रही हैं। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल कर रहे हैं।

कार्यालय, जिला लोक संपर्क अधिकारी, बटाला

आजादी दिवस समारोह की 13 अगस्त को राजीव गांधी स्टेडियम, सरकारी बहु-तकनीकी कॉलेज बटाला में होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

बटाला, 11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: आजादी दिवस मनाने की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रही हैं। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल कर रहे हैं।

श्री विक्रमजीत सिंह पांथे, एस.डी.एम.-कम-आयुक्त नगर निगम बटाला के दिशा-निर्देश अनुसार, तहसीलदार अर्जन सिंह ग्रेवाल ने शिव कुमार बटालवी कला एवं सांस्कृतिक केंद्र, बटाला में चल रही रिहर्सलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर शशि भूषण वर्मा एम.डी., एफ.सी. वर्मा स्कूल, हरजिंदर सिंह कलसी डी.पी.आर.ओ., प्रिंसिपल सुरजीत सिंह, डॉ. सतिंदरजीत कौर, मैडम नीताभाटिया, श्रीमती कमलजीत कौर और स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे।

आजादी दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सलों में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति आधारित शानदार कोरियोग्राफी, सोलो डांस, समूह गीत और भांगड़ा आदि प्रस्तुत किए।

उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को सुबह 9 बजे सरकारी बहु-तकनीकी कॉलेज, बटाला के राजीव गांधी स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसके लिए रिहर्सलों में भाग लेने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को 13 अगस्त को सुबह 8 बजे तक पहुंच जाना होगा। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के इंचार्जों को बच्चों की तैयारी और मेहनत बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए।