“बाबा फूल सरकारी वृद्ध आश्रम” तपा के लिए पंजीकरण शुरू

मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा “साड्डे बुजुर्ग, साड्डा मान” अभियान के तहत जिला बरनाला के तपा में “बाबा फूल सरकारी वृद्ध आश्रम” का

जिला लोक संपर्क अधिकारी, मालेरकोटला                                                                                      • सरकारी वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए सुविधाएं मुफ्त: डिप्टी कमिश्नर
• जरूरतमंद बुजुर्ग जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से संपर्क कर करा सकते हैं पंजीकरण
• “आओ हम मिलकर यह सुनिश्चित करें कि पंजाब की धरती पर कोई भी मां-बाप बिना सहारे न रह जाए”

मालेरकोटला,14 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा “साड्डे बुजुर्ग, साड्डा मान” अभियान के तहत जिला बरनाला के तपा में “बाबा फूल सरकारी वृद्ध आश्रम” का निर्माण किया गया है। इस आश्रम में रहने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है।

डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला, विराज एस. तिर्के ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किया गया यह बहुमंजिला वृद्ध आश्रम सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि जरूरतमंद और बेसहारा बुजुर्गों के लिए आशा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि यहां रहने के लिए कोई भी जरूरतमंद बुजुर्ग अपना पंजीकरण करा सकता है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में इस आश्रम का उद्घाटन किया गया है। 72 बेड वाला यह आश्रम खट्टर पत्ती, ढिल्लवां रोड, तपा में बनाया गया है, जहां बुजुर्गों के लिए आवास, ताजा पौष्टिक भोजन, चिकित्सा सुविधाएं, दवाइयां, नियमित चेकअप आदि की पूरी तरह मुफ्त व्यवस्था है। 24×7 स्टाफ मौजूद रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिति का तुरंत समाधान किया जा सके। बुजुर्गों की देखभाल के लिए सुपरिंटेंडेंट, क्लर्क, रसोइया, सफाई सेवक, सुरक्षा गार्ड और मेडिकल टीम तैनात रहेगी।

डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों, जरूरतमंद परिवारों और इच्छुक लोगों से अपील की कि जो भी बुजुर्ग वृद्ध आश्रम में रहना चाहते हैं, वे अपना आधार कार्ड साथ लेकर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय, मालेरकोटला या अपने ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सी.डी.पी.ओ) के पास जाकर पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए वृद्ध आश्रम के मोबाइल नंबर 87280-45025 पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा – “आओ हम मिलकर यह सुनिश्चित करें कि पंजाब की धरती पर कोई भी मां या बाप बिना सहारे न रह जाए।”