- Hindi News
- Career
- Recruitment For 200 Posts In Northern Coalfield; 108 Vacancies In Hindustan Fertilizers And Chemicals Limited, JEE Mains Session 2 Result Released
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में 200 भर्ती और हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में 108 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात नेवी के पूर्व कैप्टन जगमोहन को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का CMD बनाए जाने की और टॉप स्टोरी में जानकारी JEE Mains सेशन 2 के रिजल्ट की।
करेंट अफेयर्स
1. पूर्व नेवी कैप्टन जगमोहन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के CMD बने पूर्व नेवी कैप्टन जगमोहन को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) नियुक्त किया गया है।

कैप्टन जगमोहन की नियुक्ति कार्मिक मंत्रालय द्वारा 18 अप्रैल को जारी एक आदेश के अनुसार की गई है।
- वर्तमान में कप्तान जगमोहन गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में कॉर्पोरेट प्लानिंग, प्रोजेक्ट्स और बिजनेस डेवलपमेंट के डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
- उनका कार्यकाल 30 सितंबर, 2029 तक होगा।
- कैप्टन जगमोहन ने भारतीय नौसेना में 25 वर्षों से अधिक की सेवा दी है।
- इस दौरान उन्होंने डायरेक्टरेट ऑफ नेवल डिजाइन और नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।
- गोवा शिपयार्ड से पहले वे गॉर्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE), कोलकाता में चीफ जनरल मैनेजर (डिजाइन) के पद पर कार्यरत थे।
- वे कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से नेवल आर्किटेक्ट हैं।
- इसके अलावा उन्होंने IIT दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन और IIT खड़गपुर से नेवल कंस्ट्रक्शन और ओशन इंजीनियरिंग में M.Tech की डिग्री हासिल की है।
2. भारत में इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का हेडक्वार्टर बनेगा भारत सरकार ने 18 अप्रैल को इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) के मुख्यालय को भारत में स्थापित करने की आधिकारिक घोषणा की। भारत सरकार ने 17 अप्रैल को IBCA के साथ मुख्यालय समझौते पर हस्ताक्षर किए।

विदेश मंत्रालय (MEA) के सेक्रेटरी (ईस्ट) पी. कुमारन (दाएं) और IBCA के पहले महानिदेशक डॉ. एस. पी. यादव (बाएं) के बीच समझौता ज्ञापन साइन हुआ।
- IBCA एक अंतर-सरकारी वन्यजीव संगठन है।
- इसकी शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर की थी।
- इस पहल से भारत में बिग कैट्स जैसे- बाघ, शेर, तेंदुआ और जैगुआर के संरक्षण में मदद मिलेगी।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में टेक्नीशियन के 200 पदों पर भर्ती
नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और अन्य संबंधित पद शामिल हैं। उम्मीदवार एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :
- तकनीशियन फिटर ट्रेनी कैटेगरी III : 95 पद
- तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन अप्रेंटिस कैटेगरी III : 95 पद
- तकनीशियन वेल्डर अप्रेंटिस कैटेगरी III : 10 पद
- कुल पदों की संख्या : 200
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
- संबंधित ट्रेड या शाखा में आईटीआई का 2 वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो
- 1 वर्ष का अप्रेंटिस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 30 साल
- एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
फीस :
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1180 रुपए
- एससी, एसटी,पीएच : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बेसिस पर
एग्जाम पैटर्न :
- परीक्षा में दो सेक्शन शामिल होंगे।
- इसकी अवधि 90 मिनट होगी।
- कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- हर प्रश्न एक अंक का होगा।
- गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- सेक्शन-1 (70 अंक) में टेक्निकल सब्जेक्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सेक्शन- 2 (30 अंक) में जनरल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज और रीजनिंग, वर्बल एंड मेंटल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
सैलरी :
- एक वर्ष के ट्रेनिंग पीरियड के दौरान टेक्नीशियन फिटर और टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन को 1583. 32 रुपए प्रतिदिन सैलरी मिलेगी
- टेक्नीशियन वेल्डर को 1536.50 रुपए प्रतिदिन सैलरी दी जाएगी।
2. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में 108 पदों पर वैकेंसी
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में 108 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.hurl.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार फुल टाइम बीई, बीटेक या एमबीए, पीजी डिप्लोमा
एज लिमिट :
अधिकतम 44 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- योग्यता के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग
- रिटेन एग्जाम
- स्किल टेस्ट
सैलरी :
पद के अनुसार 25000 – 2 लाख 40 हजार रुपए प्रतिमाह
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 19 अप्रैल को JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके साथ ही फाइनल आंसर की और JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी जारी किया गया है।

जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर कुल 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।
100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं। इनके अलावा 3-3 स्टूडेंट्स महाराष्ट्र, तेलंगाना और UP, 2-2 पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं। एक-एक स्टूडेंट कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के हैं।
100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 अभ्यर्थी हैं। वहीं EWS, OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी को 100 परसेंटाइल मिला है। पहले सेशन में 14 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले थे। कैंडिडेट्स jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
2. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी UBSE ने आज 19 अप्रैल को 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं में 98.60 फीसदी मार्क्स के साथ देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। वहीं, 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान 99.20 फीसदी मार्क्स के साथ टॉपर बने हैं।
इस साल हाईस्कूल का रिजल्ट 90.77 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.23% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपनी रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
