Record Alert: ओपनिंग डे पर 6 बार 100 करोड़ पार करने वाला भारत का इकलौता सुपरस्टार, खान्स भी रह गए पीछे

15 January 2026 Fact Recorder 

Bollywood Desk: भारतीय सिनेमा में एक समय 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा किसी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता था। लेकिन बदलते दौर में अब कई फिल्में रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेती हैं। इसके बावजूद ओपनिंग डे पर लगातार ऐसा कर पाना आज भी आसान नहीं है। इसी कड़ी में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है, जिसे न शाहरुख खान, न सलमान खान और न ही अक्षय कुमार छू पाए हैं।

आज हम बात कर रहे हैं उस अभिनेता की, जिसे इंडियन सिनेमा का असली ‘ओपनिंग किंग’ कहा जा रहा है। यह रिकॉर्ड किसी बॉलीवुड स्टार के नहीं, बल्कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास के नाम दर्ज है।

प्रभास बने इंडियन सिनेमा के ओपनिंग किंग
प्रभास भारत के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी 6 फिल्मों ने रिलीज के पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘द राजा साब’ के साथ ही उन्होंने यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया।

आज के समय में प्रभास को बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा ओपनर माना जा रहा है। उनकी फिल्मों का ओपनिंग डे पर धमाका करना अब लगभग तय माना जाता है।

पहले दिन 100 करोड़ पार करने वाली प्रभास की फिल्में

  • बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) – मेगा ब्लॉकबस्टर

  • साहो (2019)

  • आदिपुरुष (2023)

  • सलार: पार्ट 1 – सीजफायर (2023)

  • कल्कि 2898 AD (2024)

  • द राजा साब (2026) – कलेक्शन जारी

इन सभी फिल्मों ने रिलीज के पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया।

हिट ओपनिंग, लेकिन फ्लॉप फिल्म भी
हालांकि, हर बड़ी ओपनिंग हिट की गारंटी नहीं होती। साल 2023 में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे, लेकिन भारी बजट और विवादों के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आए थे और फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया गया था।

अब ‘द राजा साब’ ने भी ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि भारत में इसके प्रदर्शन को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

शाहरुख खान दूसरे नंबर पर
इस लिस्ट में शाहरुख खान दूसरे स्थान पर हैं। उनकी बैक-टू-बैक फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। लेकिन कुल संख्या के मामले में वे प्रभास से पीछे रह गए हैं।

कुल मिलाकर, ओपनिंग डे पर 6 बार 100 करोड़ पार करने का यह रिकॉर्ड प्रभास को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा ओपनिंग सुपरस्टार साबित करता है।