Hindi English Punjabi

RCB Vs PBKS Fantasy Team | Royal Challengers Bengaluru Vs Punjab Kings Playing XI | RCB Vs PBKS फैंटेसी-11: विराट RCB के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान

9

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 34 वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट और प्रभसिमरन सिंह को चुन सकते हैं।

  • फिल सॉल्ट बेंगलुरु से ओपन कर रहे हैं। 6 मैचों में दो फिफ्टी के सहारे 208 रन बना चुके हैं। 185.71 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 25 चौके और 13 छक्के लगाए।
  • प्रभसिमरन सिंह IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 166.33 की स्ट्राइक से 163 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, प्रियांश आर्या को चुना सकते हैं।

  • विराट कोहली IPL के खेले 6 मैचों में 143.35 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बना चुके हैं। इनमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
  • श्रेयस अय्यर IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 204.92 की स्ट्राइक से 250 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
  • रजत पाटीदार IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 161.74 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बना चुके हैं। इनमें दो फिफ्टी भी शामिल है।
  • प्रियांश आर्या IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 216.00 की स्ट्राइक से 216 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, क्रुणाल पंड्या और मार्को यानसन को चुन सकते हैं।

  • ग्लेन मैक्सवेल IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 8.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं।
  • क्रुणाल पंड्या IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 9.58 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।
  • मार्को यानसन IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 10.44 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 6 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर जोश हेजलवुड और अर्शदीप सिंह को चुन सकते हैं।

  • जोश हेजलवुड IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 8.66 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट ले चुके हैं।
  • अर्शदीप सिंह IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 8.74 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि ट्रैविस हेड को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…