27 मई 2025 ,FACT RECORDER
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले आरसीबी-लखनऊ के बीच आखिरी लीग मुकाबले पर सबकी नजरें, टॉप-2 में पहुंचने का सुनहरा मौका
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का आखिरी और बेहद अहम मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी मायने रखता है।
RCB के सामने टॉप-2 में पहुंचने का मौका
गुजरात टाइटंस की लगातार हार ने आरसीबी के लिए पहली बार 2016 के बाद टॉप-2 में जगह बनाने का रास्ता खोल दिया है। अगर आरसीबी इस मैच को जीत जाती है, तो उसका स्थान शीर्ष दो में पक्का हो सकता है। हालांकि पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हारकर आरसीबी की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई थी, लेकिन प्लेऑफ की दौड़ में टीम अभी भी मजबूती से बनी हुई है।
लखनऊ जीत के साथ करना चाहेगा सीजन का अंत
लखनऊ की टीम का प्रदर्शन इस सीजन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन वह अपने अभियान का समापन एक जीत के साथ करना चाहेगी। टीम ने पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।
हेजलवुड की वापसी से मजबूत हुआ आरसीबी
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी ने आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है। इस सीजन में उन्होंने अब तक 18 विकेट झटके हैं और टॉप विकेट टेकर की सूची में भी शामिल हैं।
लखनऊ को राठी से उम्मीदें
लखनऊ के लिए स्पिनर दिग्वेश राठी की वापसी टीम को मजबूती देगी। साथ ही मार्करम, पूरन और मार्श की तिकड़ी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देती रही है।
संभावित प्लेइंग-11
आरसीबी: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड/लुंगी एनगिडी, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, विल ओरुर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी
इस मुकाबले का नतीजा न सिर्फ अंक तालिका में उलटफेर कर सकता है, बल्कि प्लेऑफ की तस्वीर को भी पूरी तरह बदल सकता है।












